समस्तीपुर, मई 9 -- हसनपुर, निसं। गन्ना उद्योग विभाग के निर्देश पर हसनपुर चीनी मिल में एक दिवसीय कृषक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें गन्ने की खेती में मजदूरों की समस्या दूर करने, कम लागत में अधिक उत्पादन करने के लिए नवीनतम तकनीक अपनाने पर चर्चा हुई। केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा से आये वैज्ञानिक डा. नवनीत कुमार एवं डा. बलवंत कुमार ने गन्ना की खेती के नवीनतम तकनीक एवं गन्ना की फसल को रोग, कीट से बचाव करने की जानकारी दी। संयुक्त ईखायुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि कम लागत में अधिक उत्पादन करने के लिए यांत्रीकरण विधि अपनाने की जरूरत है। उन्होंने किसानों को बिहार सरकार की कृषि योजनाएं की जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने की बात कही। चीनी मिल के नये कार्यपालक अध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल ने किसानों को सुझाव देते हुए कहा कि गन्ना की खेती...