पौड़ी, मई 26 -- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में आयोजित किसान गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों को आधुनिक तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किसानों से कहा कि भरसार विश्वविद्यालय बागवानी के क्षेत्र में कई शोध कर रहा है। किसान इसका लाभ उठा सकते हैं। उत्पादन बढ़ाकर किसान अपनी आय में इजाफा कर सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम उठा रही है, इसके लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से कहा कि वह शिक्षा का प्रसार करें और नए शोध करें ताकि उनके शोध का लाभ सीधे प्रदेश के किसानों को मिल सके। गोष्ठी में किसानों ने भी अपने सवाल रखे, जिनके जवाब वैज्ञानिकों ने दिए।...