गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज ने शुक्रवार को सी-डैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) के साथ समझौता किया है। इसका मकसद नई और उभरती तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सुरक्षा, स्मार्ट सिटी सॉल्यूशंस और सॉफ्टवेयर तकनीक में शोध और नवाचार को बढ़ावा देना है। इस दौरान सी-डैक के हेड जितेन्द्र सिंह और कॉलेज के निदेशक डॉ. अनिल कुमार सोलंकी ने एमओयू पर साइन किया। डॉ. सोलंकी ने बताया कि यह साझेदारी छात्रों और उद्योग के बीच एक मजबूत कड़ी बनेगी और छात्रों को नई तकनीकों में प्रशिक्षित करने में मदद करेगी। इस एमओयू से छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को नए तकनीकी अनुभव, प्रशिक्षण और शोध के अवसर मिलेंगे। इस मौके पर अरविंद कुमार, देवदत्त ससमला, डॉ. प्रियंका जैन, सु...