जयपुर, जुलाई 28 -- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की सादगी एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में एक समर्थक ने उनसे नई डिफेंडर गाड़ी लेने की गुजारिश की, जिसके जवाब में गहलोत का अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। यह घटना तब हुई जब गहलोत अपने एक दौरे पर थे और उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।समर्थक की अनोखी मांग वीडियो में एक समर्थक गहलोत से उत्साह के साथ कहता है, 'साहब, अब तो आप काले रंग की डिफेंडर गाड़ी ले लो। दूसरे नेता तो साल में पांच गाड़ियां बदल लेते हैं, लेकिन आप 15 साल से उसी गाड़ी में घूम रहे हैं।'गहलोत का जवाब बना सुर्खियां समर्थक की बात सुनकर अशोक गहलोत ने हंसते हुए पूछा, "ये डिफेंडर क्या होती है?" उनके इस सवाल पर वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंस पड़े। गहलोत ने आगे कहा, "भाई, नेतागीरी गाड़ी स...