चंदौली, नवम्बर 1 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी कैंट स्टेशन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच नई रेल लाइन परियोजना की मंजूरी के बाद शनिवार से इसका कार्य भी शुरू हो गया। रेलवे विभाग की ओर से पड़ाव के पास जलीलपुर गांव स्थित ररेलवे ट्रैक के किनारे पेड़ कटाई और साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया है। कटाई और साफ सफाई के साथ साथ रेलवे लाइन के किनारे स्थित मकानो के ऊपर अंकित मीटर के लाल निशान लगने से मकान मालिकों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणो का कहना है कि इस संदर्भ में कर्मचारियों से बात किया तो कोई केबल का निशान बता रहा है तो कोई कुछ बताने से इनकार कर रहे है। राजघाट मालवीय पुल जर्जर होने के कारण वाराणसी पीडीडीयू नगर जंक्शन के बीच गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार काफी धीमी हो जाती है। जिसको देखते हुए रेलवे विभाग की ओर से वाराणसी और पीडीडीयू नगर ...