हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन ने हरिद्वार ट्रेवल एजेंट एंड टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का विरोध किया है। मंगलवार को उन्होंने नाराजगी जताकर नारेबाजी की। कहा कि नई एसोसिएशन को रद्द किया जाए। हरिद्वार ट्रेवल एसोशिएशन के सदस्यों ने गलत तरीके से नई ट्रेवल एसोसिएशन के गठन का दावा किया। उन्होंने उत्तरी हरिद्वार और रेलवे स्टेशन रोड पर एकत्र होकर पर्यटन विभाग से नई एसोसिएशन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश मनोचा ने बताया कि शहर में कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए नई एसोसिएशन का गठन किया है। संरक्षक राजू मनोचा ने बताया कि पूर्व में तय समय के अनुसार चार अक्तूबर को ट्रेवल कारोबारियों की बैठक होनी है। इसमें कारोबार और एसोसिएशन के लिए कई निर्णय लिए जाने हैं। ट्रेवल कारोबारी विक्की ...