धनबाद, जुलाई 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह शनिवार की सुबह धनबाद पहुंचे। धनबाद से सुबह करीब साढ़े आठ बजे वे डीआरएम अखिलेश मिश्रा के साथ धनबाद-टोरी-शिवपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करने के लिए निकले। शाम में धनबाद लौटने पर जीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि नई ट्रेन चलाने पर रेलवे बोर्ड निर्णय लेता है। जीएम ने कहा कि नई ट्रेन चलाना रेलवे बोर्ड का विषय है। इस पर उनके स्तर पर कुछ भी कहना उचित नहीं है। जीएम ने कहा कि बारिश के कारण धनबाद डिवीजन की लोडिंग में कमी आई है। बारिश के बाद धनबाद डिवीजन में बेहतर कार्य कुशलता के साथ लोडिंग बढ़ाने का काम करेगा। इससे पहले जीएम ने टोरी-शिवपुर रेल लाइन के सभी पुल और पुलिया के साथ ओवरहेड तार सहित संरक्षा के अन्य मानदंडों का जायजा लिया। शिवपुर साइड...