कटिहार, अप्रैल 23 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि इमादपुर के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मौअज्जम हुसैन ने रेल प्रबंधक से मिलकर यात्री की समस्याओं से अवगत कराया तथा मांग पत्र सौंपा। इस संबंध में मौआज्जम हुसैन ने बताया कि तेलता से कटिहार लोकल ट्रेन सुबह 7:11 के बाद शाम 4:30 बजे दूसरी ट्रेन है। वापसी के लिए शाम में 6:00 बजे ट्रेन है। 50 किलोमीटर की यात्रा में कुल 13 से 14 घंटे की बर्बादी है। वर्षों से यहां जनता इसी बीच एक ट्रेन आने और जाने में जाने में जरूरत महसूस करती है। ताकि लोग अपना काम निपटा कर समय रहते घर वापसी कर सके। लेकिन इस समस्या का समाधान अब तक नहीं होने के कारण लोग रेल प्रशासन से नाराज हैं। अभी चल रहे सभी लोकल ट्रेनों में भीड़ को देखते कोच बढ़ाने की जरूरत है। ताकि लोगों को यात्रा में हो रहे समस्या से निजात मिले तेलता दालकोल...