जौनपुर, जुलाई 19 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद स्थानीय रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर रात मालदा टाऊन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजपा नगर महामंत्री देवी प्रसाद चौरसिया मंटू के नेतृत्व में पहुंचे लोगों ने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और गार्ड को माल्यार्पण किया। गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाऊन गोमतीनगर अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर भागलपुर से रवाना होकर देर रात डेढ़ बजे शाहगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर पहुंची। प्रथम ठहराव के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रेन के लोको पायलट सुबोध कुमार, सहायक लोको पायलट अजय और रविशंकर कुमार तथा गार्ड जितेंद्र सिंह को माल्यार्पण कर उनका मुंह मीठा कराया। पूर्व में विभागीय योजना के अनुसार इस ट्रेन का ...