रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से गुरुवार को रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मुलाकात कर रांची में रेल यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह करते हुए पत्र सौंपा। नई ट्रेनें चलाने के साथ ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी बात रखी। उन्होंने रांची से सिल्ली-मुरी के लिए मेमू ट्रेन चलाने, रांची-लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन के फेरे बढ़ाने और रांची से अहमदाबाद-जयपुर और हरिद्वार के लिए नई ट्रेन चलाने व हटिया-आनंद विहार का विस्तार जयपुर तक करने की मांग की। सेठ ने बताया कि रांची से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। कई शहरों से सीधे कनेक्टिविटी नहीं होने के चलते लोगों को समस्या हो रही है। उन्होंने रांची से अहमदाबाद के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आग्रह किया। इसके अलावा हटिया-सांकी पैसेंजर ट्रेन का विस्तार ...