नई दिल्ली, अगस्त 1 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किए हैं, जिसके तहत दुनिया भर के 92 व्यापारिक साझेदार देशों पर 10 से 41 फीसदी तक टैरिफ लगाया गया है। नई टैरिफ लिस्ट में कई मुस्लिम देशों पर ट्रंप मेहरबान नजर आ रहे हैं क्योंकि उन देशों पर अप्रैल में लगाए टैरिफ के मुकाबले इस बार कम टैरिफ लगाए गए हैं। ऐसे देशों में दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया भी शामिल है, जिस पर पहले के मुकाबले 13 फीसदी कम टैरिफ लगाया गया है। इंडोनेशिया पर अप्रैल में 32 फीसदी टैरिफ लगाया गया था, जिसे इस बार घटाकर 19 फीसदी कर दिया गया है। पड़ोसी देश बांग्लादेश पर ट्रंप थोड़ा ज्यादा मेहरबान दिखे हैं। उस पर 37 से घटाकर अब 20 फीसदी टैरिफ कर दिया गया है। यानी उसे नई टैरिफ लिस्ट में 17 फीसदी की रियायत दी गई है। इसी तरह द...