हापुड़, जनवरी 30 -- हापुड़ टैक्स बार एसोसिएशन की प्रथम बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष शर्मा के कार्यालय पर आयोजित की गई। पदाधिकारियों का सदस्यों ने स्वागत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष शर्मा नई संस्था के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। नई टैक्स बार के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। राहुल अग्रवाल ने एसोसिएशन की भूमिका को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। महासचिव नितिन गर्ग ने बताया कि इस संस्था के गठन से क्षेत्र के टैक्स अधिवक्ताओं को मजबूत मंच मिलेगा। जहां एक दूसरे के साथ सहयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही ज्ञान साझा कर टैक्स मामलों में कानूनी चुनौतियों का समाधान ढूढ़ सकेंगे। इस अवसर पर वांतिका गर्ग, संजीव बंसल, सुमित सिंहल, सुशांत बंसल समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...