देहरादून, दिसम्बर 25 -- नई टिहरी। अंकिता हत्याकांड को लेकर सोशल मीडीया पर वायरल हो रहे वीडियो सहित तमाम तथ्यों को लेकर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने नई टिहरी के हनुमान चौक पर प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी कर अंकिता हत्याकांड के मामले में सामने आ रहे गट्टू को फांसी की सजा देने की मांग की। जिसके बाद प्रदेश सरकार का पूतला दहन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं में पूर्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, आनंद बेलवाल, मुशर्रफ अली ने कहा कि बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बहु-बेटियों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। बेटियों के साथ लगातार दुराचार में अत्याचार के मामलों में भाजपा नेताओं के नाम आ रहे हैं। लेकिन भाजपा के बड़े नेता व सरकार मामलों में बहु-बेटियों को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने का ...