देहरादून, दिसम्बर 6 -- नई टिहरी। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य संगठनों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। कहा कि उनके द्वारा दिए गए संविधान के कारण देश विश्व पटल मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। शनिवार को अंबेडकर पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। उन्होंने बाबा साहेब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कहा कि बाबा साहेब के द्वारा दिए गए संविधान के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। इस मौके पर जाखणीधार की निवर्तमान प्रमुख सुनीता देवी, जिला महामंत्री जयेंद्र सेमवाल, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, राम लाल नौट...