टिहरी, अगस्त 3 -- नागरिक मंच की मासिक बैठक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग शासन-प्रशासन से की। विभिन्न प्रस्ताव भी पारित किये गये। रविवार को मिलन केंद्र में आयोजित बैठक में मंच के सदस्यों ने नई टिहरी नगर में दूषित पेयजल आपूर्ति पर रोष प्रकट हुये शीघ्र रीह-घुत्तु ग्रेविटी पेयजल योजना को स्वीकृति देने की मांग की। प्रस्ताव पारित करते हुए 17 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर पीएम कार्यालय को अवगत कराते हुए मांगों के निस्तारण की मांग की। केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के नये भवन के निर्माण के पूरे होने के बाद खाली होने भवन के स्थान पर प्रेक्षागृह बनाने की मांग की। इसलिए पुराने केवी भवन को प्रेक्षागृह के लिए आवंटित करने की मांग की। बौराड़ी स्टेडियम ...