टिहरी, मई 18 -- उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जनपद टिहरी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का जिला मुख्यालय पंहुचने पर शिक्षकों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षक हितों के लिए वह लगातार संघर्षरत रहेंगे। रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी, मंत्री विजेंद्र पंवार सहित अन्य सदस्यों का नई टिहरी पहुंचने पर शिक्षकों, अन्य कर्मचारी नेताओं ने भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नेगी ने उन्हें लगातार तीसरी बार जिम्मेदारी मिलने पर सभी शिक्षकों का आभार जताया। कहा कि शिक्षक हितों के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर संघर्ष करेंगे। एसीपी, प्रमोशन, चयन प्रोन्नत वेतनमान, ईएल, सीसीएल सहित अन्य समस्याओं के लिए सरकार और निदेशालय स्तर पर वार्ता की जाएगी। मौके पर प्रदेश शिक्षक संगठन के सदस्य प्रीतम बर्थवाल, गोविंद रावत, रो...