टिहरी, जुलाई 6 -- जनपद सहित नगर की विभिन्न समस्याओं पर गहन मंथन के लिए रविवार को बौराड़ी मिलन केंद्र में नागरिक मंच की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 17 बिंदुओं के मांग पत्र को लेकर सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष टिहरी उदय रावत के माध्यम से समय लेने का निर्णय हुआ। टिहरी की मांगों को लेकर एक वृहत ड्राफ्ट पीएम नरेंद्र मोदी को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में बदरी-केदार मंदिर समित के सदस्य बनने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश डोभाल का अभिनंदन भी बैठक में किया गया। डोभाल ने मंच को समस्याओं के निस्तारण के लिए साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। मंच की बैठक में जनपद व नगर की 17 मांगों को लेकर विचार विर्मश के साथ गहन मंथन के बाद निस्तारण के लिए हर स्तर पर कार्यवाही के लिए निर्णय लिया गया। मंच ने इस बात पर बैठक में रोष जाहिर किया कि सीएम...