टिहरी, मार्च 12 -- होली से पूर्व ही त्योहार का खुमार छाने लगा है। बुधवार को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। आराधना लघु उद्योग के प्रबंधक संजय बहुगुणा, सुषमा बहुगुणा ने हर्बल रंगों का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी। केवी, सरस्वती विद्या मंदिर सहित विभिन्न स्कूलों में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किये गये। बुधवार को नई टिहरी के बाजारों में रंगों व पिचकारियों की जमकर खरीददारी भी हुई। बुधवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने डीएम मयूर दीक्षित को रंग-गुलाल और गुजिया भेंट कर होली की बधाई दी। डीएम मयूर ने कहा कि होली प्रेम, उत्साह और रंगों का त्योहार है। सभी को मिलकर इसका लुत्फ उठाना चाहिए। कहा कि एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि त्योहार पर सुर...