टिहरी, अप्रैल 22 -- पीजी नई टिहरी में उपकरण खरीद, स्मार्ट क्लास व अन्य कार्यों में कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ आक्रोशित छात्रसंघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि महाविद्यालय में छात्रों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। मंगलवार को भी छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। पीजी कॉलेज नई टिहरी में छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह के नेतृत्व में आंदोलित छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन व प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शाह ने कहा कि छात्र गत छह दिनों से महाविद्यालय में लैब उपकरणों, स्मार्ट क्लास और खेल सहित अन्य विभागों में हुई वित्तीय अनियमितताओं के विरोध में बेमियादी धरने पर हैं। जांच के दौरान कई वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। इस ...