नई दिल्ली, जनवरी 13 -- टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में एक नया धमाका किया है। कंपनी ने 5.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर टाटा पंच का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। भारत NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इसको 5-स्टार रेटिंग मिली है। नई टाटा पंच फेसलिफ्ट को कंपनी ने 6 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, प्योर प्लस, एडवेंचर, अकम्प्लिश्ड और अकम्प्लिश्ड प्लस में पेश किया है, ताकि हर तरह के ग्राहकों की जरूरत को पूरा किया जा सके। अब टर्बो और CNG इंजन ऑप्शन टाटा पंच के एडवेंचर वैरिएंट से उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से टाटा की नई पंच की इसकी प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्ती कीमतें 5.59 लाख से शुरू इस कार की शुरुआती कीमत 5.59 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी ग...