नई दिल्ली, मार्च 29 -- टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के नए मॉडल की टेस्टिंग कर ही है। यानी इस साल इस कार को बड़ा अपडेट मिलने वाला है। ये कार नेक्सन, हैरियर, टियागो, टिगोर और सफारी के नक्शेकदम पर चल रही है, जिन्हें पिछले एक साल में अपडेट किया गया है। हालांकि, बाकी कारों के तुलना में अल्ट्रोज की सेल्स का सफर थोड़ा मुश्किल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि नए अपडेट के बाद इसकी डिमांड में इजाफा हो सकता है। यानी ये अपडेट कार के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। ऐसे में वो कौन सी जरूरी बातें हैं जो इस कार मिलने पर इसके लिए गेम चेंजर बन सकती हैं, चलिए जानते हैं। 1. अपडेटेड इंटीरियरपिछले साल लॉन्च किए गए टाटा अल्ट्रोज रेसर वैरिएंट के लिए एक प्रमुख अपडेटेड केबिन में देखा गया था। इसे अब रेगुलर अल्ट्रोज के लिए भी पेश करने की आवश्यकता है। अप...