गाज़ियाबाद, मई 2 -- गाजियाबाद। नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना जल्द परवान चढ़ेगी। जीडीए 13 मई को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में टाउनशिप के लिए जमीन खरीदने की निर्धारित कीमत का प्रस्ताव रखेगा। इस पर मुहर लगने के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। जीडीए की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। अधिकारी बताते हैं कि मुख्य रूप से हरनंदीपुरम योजना के लिए खरीदी जाने वाली जमीन की निर्धारित कीमत का प्रस्ताव रखा जाएगा। पूर्व में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जमीन खरीदने के लिए कीमत तय की गई थी। इन गांव की कुल 336.8444 हेक्टेयर जमीन वहां के सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा दर पर खरीदी जाएगी। नगला फिरोज मोहनपुर गांव की सबसे अधिक 192.6514 हेक्टेयर जमीन 7,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदी जाएगी। जमीन खरीदने के लिए प्राधिकरण 1200 करोड़ रुपये खर...