रामपुर, अप्रैल 24 -- रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नैनीताल बाईपास स्थित आउटर रिंग रोड पर 264 एकड़ में बनने वाली टाउनशिप में स्कूल, अस्पताल और मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इतना ही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस चौकी भी स्थापित करना करना प्रस्तावित है। रामपुर आर्थिक गतिविधियों के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां आवासीय, व्यावसायिक एवं सामुदायिक सुविधाओं के भूखंडों की मांग तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि आरडीए द्वारा आगामी 10 वर्षाें की आवश्यकता के मद्देनजर रामपुर में रामपुर-शाहबाद रोड, मुरादाबाद-बरेली रोड, एवं रामपुर-नैनीताल रोड के मध्य आवासीय योजना का विकास प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते यहां दो टाउनशिप शासन से मंजूर हो चुकी हैं। ----- आउटर रिंग रोड पर बसेगी आवासीय योजना-2 आउटर रिंग रोड पर नया रामपुर के रूप ...