लखनऊ, जून 10 -- एलडीए ने दो परियोजनाओं के लिए मांगे 5853 करोड़ रुपए अन्य प्राधिकरणों की योजनाएं भी मानकों पर खरी नहीं लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के मानकों पर नई टाउनशिप परियोजनाएं खरी नहीं उतर रही हैं। इस कारण इन परियोजनाओं को सरकार से बजट नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, शासन ने इस योजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 3000 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है, लेकिन अभी तक कोई भी परियोजना मंजूर नहीं हो पाई है। एलडीए ने दो परियोजनाओं के लिए बजट मांगा था, लेकिन प्राधिकरण बोर्ड से अनुमोदन न होने के कारण इन्हें भी वापस कर दिया गया। प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरणों की योजनाएं भी मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने नई टाउनशिप परियोजनाओं की लागत का 50% हिस्सा सीड कैपिटल के रूप म...