लखनऊ, सितम्बर 21 -- -प्रधानमंत्री ने दीपावली पर हर देश और प्रदेशवासियों को दिया जीएसटी रिफॉर्म का गिफ्ट : योगी -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर नशामुक्त भारत के लिए नमो मैराथन का किया शुभारंभ - मैराथन में बढ़ी संख्या में युवाओं ने किया प्रतिभाग, नमो मैराथन कालिदास मार्ग से शुरू होकर 1090 चौराहे पर हुई समाप्त -बोले, जीएसटी रिफॉर्म से नए रोज़गार का सृजन होगा और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने में मिलेगी मदद मिलेगी -गरीब को राहत देने के साथ हर उपभोक्ता को सभी सुविधाओं से आगे बढ़ाते हुए व्यापारी के कल्याण के मार्ग से भी जुड़ा है जीएसटी रिफॉर्म लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के उपहार के रूप में हर देशवासी और प्रदेशवासी को जीएसटी रिफॉर्म का गिफ्ट दिया है। नई दरों से रोजगार सृजन होगा और हर व्यक्ति की उन्नति होगी। व...