जामताड़ा, सितम्बर 29 -- नई जीएसटी के बारे में लोगों को दी जानकारी फतेहपुर, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी फतेहपुर प्रखंड के खैरबनी गांव में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गांव गांव जाकर केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए नए जीएसटी दर के बारे में लोगों को बताया गया। इस दौरान महिलाओं तथा युवक युवतियों को विस्तार पूर्वक इस पर चर्चा कर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि जीएसटी के नए दर से आम जनों में खुशियों का लहर उमर पड़ीं है। इसे समस्त ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। मनोज गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नई जीएसटी दर में रोजमर्रा के चीजों गके दाम पर बहुत राहत मिला है। कहा कि अब हर गरीब दोपहिया और चार पहिया वाहनों का लुफ्त उठा पाएंगे...