पीलीभीत, सितम्बर 22 -- जीएसटी की दरों को सरल बनाते हुए आम आदमी की जेब तक राहत पहुंचना शुरू हो गई है। नवरात्र के पहले ही दिन से शुरू हुआ यह सिलसिला अब आम जन के जीवन पर सकारात्मक तौर पर असर कर चुका है। बाजार में आटोमोबाइल्स से लेकर किराना बाजार और कपड़ों से लेकर क्राकरी तक में खरीदारी के लिहाज से ग्राहकों को बड़ा सुकून मिला है। बाजार में उत्साह दूना है। त्योहारी सीजन में खरीदारी का सिलसिला और बढ़ने की उम्मीद है। बाजार में आने जाने में सोमवार को जाम के बीच आवाजाही देखी गई। जीएसटी की नई दरों के लागू होने से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। कारोबारियों ने इसकी छूट के लिए स्टिकर और फ्लैक्स लगवा कर इसे जनता के बीच में पहुंचाने का सिलसिला शुरू किया है। नए टैक्स स्लेब के बारे में अभी हांलाकि अधिक जानकारी आम उपभोक्ताओं को नहीं है पर ऑनलाइन के बाजार मे...