छपरा, सितम्बर 2 -- हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर हुआ स्कूल संवाद कार्यक्रम डिजिटल युग में मोबाइल से बच्चों को दूर करना संभव नहीं और न ही उचित छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हिन्दुस्तान ओलंपियाड को लेकर मंगलवार को ग्लैक्सी स्कूल जलालपुर में संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्यों, प्रबंधकों और शिक्षकों की भागीदारी रही। इस मौके पर उपस्थित सभी शिक्षाविदों ने हिन्दुतान ओलंपियाड के आयोजन की सराहना की। साथ ही आगे होने वाले इस आयोजन में भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया। वहीं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और बच्चों में मोबाइल को लेकर बढ़ते रुझान पर भी अपने विचार रखे। अतिथि वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल के दौरान और उसके बाद ऑनलाइन शिक्षा का बाजार बढ़ा है। शिक्षा में भी बहुत सारे शोध हो रहे हैं। और इसके अनुसार शिक्षण पद्धति भी बदली है। वहीं ये बात भी सामने आ...