नई दिल्ली, फरवरी 25 -- सुजुकी ने हाल ही में स्विफ्ट स्पोर्ट ZC33S का फाइनल एडिशन पेश किया है। ये थर्ड जनरेशन की स्विफ्ट पर बेस्ड है। इसकी बिक्री मार्च 2025 से शुरू होगी और नवंबर 2025 तक जारी रहेगी। नई रिपोर्ट्स से इस बात के संकेत मिलते हैं कि सुजुकी 2026 में चौथी जनरेशन की स्विफ्ट स्पोर्ट लॉन्च कर सकती है। स्विफ्ट स्पोर्ट मॉडल अपनी हाई-परफॉर्मेंस कैपेसिटी के लिए जाना जाता है। इसमें बेहतर स्टाइलिंग और कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं। अब इसके इंजन के डिटेल सामने आ गई है।नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट इंजन की डिटेल 4th जेन की स्विफ्ट स्टैंडर्ड मॉडल अब एक नए 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन के साथ आती है, जो सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल इफिसियंसी कैपेसिटी और 111.7Nm का शानदार लो-एंड टॉर्क जनरेट करता है। इसकी तुलना में नई 2025 स्विफ्ट स्पोर्ट में 48-वोल्ट माइल्ड-...