अररिया, जनवरी 8 -- अररिया, संवाददाता गुरुवार को जिला जीविका के बैनर तले नई चेतना अभियान पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया। नई चेतना अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और लैंगिक हिंसा के विरुद्ध समाज में जागरूकता फैलाना है। दी गई जानकारी के मुताबिक लैंगिक समानता के लिए राष्ट्रीय अभियान के रूप में जिला अंतर्गत कुल 2300 ग्राम संगठनों और 53 संकुल स्तरीय संघों के माध्यम से नवंबर माह में शुरू किया गया है। बताया गया कि गुरुवार को जीविका जिला परियोजना समन्वयन इकाई द्वारा इस कार्यशाला के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय कर्मियों को नई चेतना को अनवरत अपने और महिलाओं को समाज को इस दिशा में लगातार जागरूक करने के लिए क...