भागलपुर, अप्रैल 29 -- सजौर बाजार रविवार की रात आठ बजे अचानक गोलियों की आवाज़ से थर्रा गया। बिना शादी विवाह के आयोजन के रात में अचानक गोली चलने से आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर ली। बाजार के लिए आए लोग कुछ समझ पाते तब तक किसी ने गोली चलने की सूचना थाना प्रभारी को दे दी। दल-बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी सूरज सिंह बाजार में सन्नाटा देख आश्चर्यचकित हो गए। पुलिस बाजार में खड़ी एक चारपहिया वाहन के पास पहुंचे तो सड़क पर बिखरे आठ खोखे मिले। पुलिस ने पुछताछ शुरू की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि नई चारपहिया वाहन खरीदने की खुशी में हर्ष फायरिंग का दौर चल रहा था। पुलिस ने वाहन से दोनाली बंदूक और एक राइफल समेत 38 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने मामले में घटना के आरोपी भंडारवन के राजीव रंजन और वाहन चालक राहलनगर के किसोर र...