बिजनौर, मार्च 18 -- भाकियू के जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू ने गाड़ी ठीक न करके देने पर तिरुपति महिंद्रा शोरुम पर किसानों के साथ पहुंचकर तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया था। जिलाध्यक्ष ने धरने के दौरान नई गाड़ी देने की मांग उठाई थी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शोरुम के संचालकों द्वारा नई गाड़ी देने के आश्वासन पर रात में ही धरना समाप्त कर दिया गया है। सोमवार को भाकियू जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू के नेतृत्व में किसानों ने तिरुपति महिंद्रा शोरुम पर तालाबंदी कर की थी। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाए थे 28 फरवरी को मेरी महिंद्रा की गाड़ी में एक किलोमीटर चलकर आग लग गई थी। गाड़ी शोरुम में लाकर खड़ी कर दी लेकिन आज 17 दिन बाद भी शोरुम संचालकों ने मेरी गाड़ी न तो ठीक की और न ही मुझे कोई संतोषजनक जवाब ही दिया। रात में धरने पर ही भट्टी चढ़ गई थी और किसानों ने रा...