मुंगेर, जून 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल जिला जमालपुर के एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बिहार सरकार द्वारा दी गयी दो स्कॉर्पियो और एक बुलेट वाहनों को रेल थाना जमालपुर के पदाधिकारियों को सुपुर्द किया है। इससे पूर्व एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने रेल थाना जमालपुर पहुंचे, तथा पुरोहित की अगुवाई में वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना की। तथा नाड़ियल फोड़ एवं फीता काटकर वाहनों को रेल पुलिस-पदाधिकारी को सौंपा। उन्होंने कहा कि रेल थाना जमालपुर का क्षेत्र काफी बड़ा है। ट्रेन व स्टेशनों में किसी तरह की घटना-दुघर्टना होती है, तो वैसे सूरत में रेल पुलिस-पदाधिकारियों को सड़क मार्ग से पहुंचने मेें काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब वाहनों की कमी नहीं खलेगी। जमालपुर से मुंगेर स्टेशन और किऊल आउटर तक रेल पुलिस इन वाहनों से आसानी से पहुंचेंगे। इससे न सि...