हरिद्वार, अक्टूबर 11 -- श्रीमहंत रवींद्र पुरी ने शनिवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी कुश्ती खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई खेल नीति 2025 में खो-खो, कबड्डी और कुश्ती जैसे भारतीय खेलों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल भारतीयता से हमारा जुड़ाव होगा बल्कि भारतीय खेलों को हम एक नई ऊंचाई देने में भी हम सक्षम होंगे। उन्होंने कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन के महाविद्यालय की खेलकूद समिति के अध्यक्ष विनय थपलियाल, डॉ. शिव कुमार चौहान, डॉ. मनोज सोही, डॉ. रिंकल गोयल की सराहना की। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा सचिव श्रीदेव सुमन विवि डॉ. पुष्कर गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...