नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- किआ इंडिया (Kia India) ने ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसमें भारत की सबसे पसंद की जाने वाली मिड-एसयूवी के अगले अवतार की रोमांचक झलक दिखाई गई है। इसका वर्ल्ड प्रीमियर इसी महीने आयोजित होगा। टीजर में एसयूवी को और अधिक शार्प, प्रीमियम और दमदार डिजाइन के साथ देखा जा सकता है, जो सेल्टोस के सिल्हूट को एक एडवांस और अधिक स्टाइलिश पहचान में पेश करता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस फोर-व्हीलर के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते, सिर्फ Rs.5 लाख कीमत 2019 में लॉन्च होने के बाद से सेल्टोस लगातार ग्राहकों की पहली पसंद रही है और अब इसे पूरी तरह से दोबारा डिजाइन किया गया है, ताकि किआ भारत के तेजी से विकसित होते मिड-एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर सके। किआ की...