नई दिल्ली, फरवरी 1 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। इसके अलावा, अपकमिंग कारों की लिस्ट में नई 7-सीटर एसयूवी भी शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं होंडा के अपकमिंग कारों पर।Honda Elevate EV होंडा एलिवेट पर बेस्ड एक बिल्कुल नई ईवी पर काम कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी होंडा एलिवेट ईवी को 2025 के अंत तक अनवील करेगी। जबकि ईवी की बिक्री 2026 के पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि होंडा एलीवेट ईवी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देगी...