मुजफ्फर नगर, जून 18 -- शहरी क्षेत्र में नई कम्पनी जेएस एनवायरो सर्विसेज ने काम करना शुरू कर दिया है। कम्पनी के द्वारा बुधवार को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और डलावघरों से कूड़ा उठाया गया है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा सख्ती दिखाई गई तो एमआईटूसी कम्पनी ने नगर पालिका को 105 वाहन हैंडओवर किए है। जिसके बाद सफाई व्यवस्था में सुधार होना शुरू हो गया। एमआईटूसी कम्पनी का कार्य काल खत्म होने के बाद शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और डलावघरों से कूड़ा उठाने का काम बंद हो गया था। नगर पालिका का नई कम्पनी जेएस एनवायरो सर्विसेज के साथ तीन साल के लिए अनुबंध हुआ है। नगर पालिका इस कम्पनी पर तीन साल में करीब 45 करोड़ रुपए खर्च करेंगी। वहीं नगर पालिका ने एमआईटूसी कम्पनी को 105 वाहन हैंडओवर करने के लिए कहा, लेकिन कम्पनी के द्वारा नगर पालिका को वाहन नही...