बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि l रविवार को भर्रा बस्ती के मदरसा गौसिया फैजुल इस्लाम में आम बैठक रविवार को हाजी अब्दुल मल्लिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी का चुनाव किया गया। जिसमें सदर मो.अयूब राजा, महासचिव मो. सादमानी अंसारी, कोषाध्यक्ष सरफराज चिश्ती, नाइफ सदर जफर हुसैन,नाइफ सचिव मो.अनीस अंसारी को बनाया गया। कमेटी के नए पदाधिकारी अगले 5 साल तक मदरसा गौसिया फैजुल इस्लाम के कार्यभार को संभालेंगे। नव चयनित पदाधिकारियों ने कहा कमेटी मदरसा के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करेगा। पुरानी कमेटी ने नई कमेटी को बैठक में 2 पासबुक और नकदी 8,49,037 रुपये नई समिति के सदर और सचिव को हैंड ओवर किया गया। बैठक में बाईसी सदर ऐनुल हक, कमरुल हसन,अनीस,अरमान शाह,अब्दुल जब्बार अंसारी,ताज मोहम्मद अंसारी ...