हरदोई, दिसम्बर 20 -- हरदोई। बार एसोसिएशन की नई कैबिनेट के गठन को लेकर शनिवार को गहमागहमी के बीच चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार दो जनवरी को नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी, जबकि आठ जनवरी को मतदान होगा। बार एसोसिएशन के 10 पदाधिकारियों और 12 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर शनिवार दोपहर अध्यक्ष रामेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं द्वारा नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव तिथियों की घोषणा की मांग की गई, जिस पर चर्चा के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। घोषित कार्यक्रम के अनुसार 22 दिसंबर को सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 23 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा और उसी दिन आप...