सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में पंजीकृत बच्चों को पुरानी पाठ्य पुस्तक के सहारे पढ़ाई नहीं करनी होगी। सत्र शुरू होते ही पहले दिन पंजीकृत बच्चों को नई किताबें वितरित की जाएंगी। विभाग की मांग पर नामित प्रकाशन की ओर से पुस्तकों की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। करीब 10 लाख किताबों की आपूर्ति भी हो चुकी है। किताबों को सुरक्षित रखवाते हुए विभाग जिला स्तरीय कमेटी से सत्यापन करा रहा है। किताबों को बीआरसी के माध्यम से स्कूल पहुंचाया जा रहा है। एक अप्रैल को किताबों का वितरण कराने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शिक्षित करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शैक्षिक सत्र 2024-25 में विभिन्न कक्षाओं में पंजीकृत 3.13 लाख बच्चे वार्षिक परीक्...