मुजफ्फर नगर, जून 4 -- दिल्ली की जेएस एनवायरो सर्विस प्रा. लि. कंपनी बकरीद से पहले शहर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और डलावघरों से कूड़ा उठाने का कार्य शुरू कर देगी। ऐसा पालिका प्रशासन के द्वारा दावा किया जा रहा है। बोर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद नगर पालिका ने कम्पनी के अधिकारियों को अनुबंध के लिए बुलाया है। नगर पालिका शीघ्र कम्पनी को वर्क ऑर्डर देते हुए काम शुरू कराने की तैयारी में है। शहरी क्षेत्र में एमआईटूसी कम्पनी के द्वारा डोर टू डोर कूडा कलेक्शन और डलावघरों से कूडा उठाने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन इस कम्पनी का काम नगर पालिका प्रशासन, सभासद और नगरवासियों को अच्छा नहीं लगा है। एमआईटूसी कम्पनी की सभी व्यवस्था खराब रही है। यह कम्पनी हमेशा से कर्मचारियों के विभिन्न मामलों को लेकर विवाद में रही है। जिस कारण अधिक हडताल होने के कारण...