मुजफ्फर नगर, जून 13 -- नगर पालिका परिषद ने शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए नई कम्पनी जेएस एनवायरो सर्विस प्रा.लि.के साथ तीन साल का अनुबंध किया किया है। जिस कारण एमआईटूसी कंपनी ने शहर में काम करना बंद कर दिया। कम्पनी ने अपने कर्मचारियों को वेतन देने के बजाए उनसे वाहनों की चाबी छीन ली है। कर्मचारियों ने नगर पालिका पहुंच कर कम्पनी के खिलाफ हंगामा कर ईओ से शिकायत की। शहर के 55 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका का एमआईटूसी कंपनी के साथ एक साल के लिए अनुबंध हुआ था। 31 मार्च को यह अनुबंध खत्म हो गया था, लेकिन नई कम्पनी के साथ अनुबंध न होने के कारण पालिका ने एमआईटूसी कम्पनी का दो माह का विस्तार कर दिया था। शुक्रवार को वाहन चालक नगर पालिका में पहुंचे। वाहन चालक अजय कुमार ललित और कुलदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व एमआईटूसी...