वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में सोमवार से नई ओपीडी पर्ची व्यवस्था लागू हो गई। पहले ही दिन करीब दो हजार पर्चियों की बिक्री हुई, लेकिन आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करने की अनिवार्यता के कारण कई तीमारदारों की अस्पताल कर्मचारियों से बहस भी हुई। अस्पताल में पहले चार पेज की ओपीडी पर्ची 30 रुपये में मिलती थी, जबकि अब 28 पेज की पर्ची 50 रुपये में उपलब्ध है। नई पर्ची शनिवार को इमरजेंसी में लागू की गई थी और सोमवार से ओपीडी में भी शुरू कर दी गई। आम दिनों में जहां करीब चार हजार पर्चियां बनती हैं, वहीं नई प्रक्रिया के चलते सोमवार को केवल दो हजार पर्चियां ही बन सकीं। नई पर्ची में मरीज का नाम, उम्र, जेंडर, तारीख, समय, आधार नंबर और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें से कोई भी जानकारी न ...