मुरादाबाद, फरवरी 16 -- प्रदेश सरकार ने नई एक्सपोर्ट पॉलिसी तैयार करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों से सुझाव मांगे हैं, जिसके परिप्रेक्ष्य में शहर के निर्यातकों ने अपने सुझाव सरकार को भेजने का सिलसिला आरंभ कर दिया है। हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) की प्रशासनिक समिति के सदस्य एवं मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि एमडीए ग्रांट और ओडीओपी स्कीम के अंतर्गत निर्यातकों को मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि को बढ़ाकर दोगुनी किए जाने की मांग प्रमुखता से की जा रही है। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय फेयर में मिलने वाली सब्सिडी, कंटेनर किराए पर मिलने वाली सब्सिडी, निर्यातक की यात्रा के खर्च, कूरियर व सैंपल भेजने के खर्च पर मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि को दोगुनी किए ...