पटना, नवम्बर 26 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण फैसलों से यह साफ हो गया है कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए सरकार कमर कसकर तैयार है। बिहार अपने औद्योगिक विकास के साथ विकसित भारत के लिए बड़ा योगदान देगा। रोजगार और सरकारी नौकरियों की बहार प्रदेश के कोने-कोने तक महसूस की जाएगी। पिछड़ा प्रदेश होने का दाग अब बिहार से हमेशा के लिए हटने वाला है। बिहार का स्वर्णिम अतीत लौटेगा और यह एक बार फिर ज्ञान और गौरव की भूमि के रूप में पहचाना जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...