बेगुसराय, मई 27 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर आयुक्त बनने पर जिले के निवर्तमान डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंचे। मुख्य गेट पर सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह ने सबसे पहले उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। उसके बाद वे सीधे मुख्य पार्षद पिंकी देवी के कार्यालय पहुंचे। वहां मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने उन्हें बूके देकर स्वागत किया। उसके बाद वहां मौजूद निगम कर्मियों से लेकर पत्रकारों के बीच परिचय पात्र हुआ। मुख्य पार्षद से आदेश लेने के बाद वे सीधे नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचे। वहां नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह व नये नगर आयुक्त के बीच नगर आयुक्त के पद के प्रभार का आदान प्रदान हुआ। दोनों ने एक दूसरे को बूके देकर सम्मानित किया। नगर आयुक्त का प्रभार लेने के बाद सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि नगर निगम को विकास से लेकर अन्य क्...