नई दिल्ली, जुलाई 21 -- पेनी स्टॉक पीसी ज्वैलर लिमिटेड सोमवार को धड़ाम हो गया है। पीसी ज्वैलर के शेयर सोमवार को BSE में 7 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 15.55 रुपये पर बंद हुए हैं। ज्वैलरी कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2025 को 19.65 रुपये पर पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। इस लेवल से पीसी ज्वैलर के शेयर 20 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 12 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। ज्वैलरी कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य रखा है। दो साल में 398% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयरज्वैलरी कंपनी पीसी ज्वैलर लिमिटेड के शेयर पिछले दो साल में 398 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2023 को 3.12 रुपये पर थे। पीसी ज्वैलर के शेयर 21 जुलाई 2025 को 15.55 रुपये...