नई दिल्ली, जून 27 -- केके मोदी ग्रुप की कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 9452.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। शानदार नतीजों की उम्मीद में कंपनी के शेयरों में हेवी वॉल्यूम देखने को मिला है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों का पिछला हाई 9256.55 रुपये था। कंपनी के शेयर 15 मई 2025 को इस लेवल पर थे। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 18 पर्सेंट उछल गए हैं। 5 महीने में 118% उछल गए हैं गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरगॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Philips) के शेयरों में पिछले पांच महीने में 118 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 27 जनवरी 2025 को 4333.65 रुपये पर ...