नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- दिग्गज बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड में तेजी का तूफान जारी है। वेदांता के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान उछलकर 579.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। वेदांता लिमिटेड के शेयरों में लगातार 7 दिन से तेजी देखने को मिल रही है। 7 ट्रेडिंग सेशंस में वेदांता के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने कंपनी के विभाजन (डिमर्जर) की योजना को मंजूरी दे दी है। वेदांता की योजना क्या है?वेदांता समूह ने साल 2023 में कंपनी को पांच अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में बांटने की योजना की घोषणा की थी। इनमें वेदांता एल्युमीनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता आयरन एंड स्टील और एक पुनर्गठित वेदांता लिमि...