नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अशोक लीलैंड के शेयरों में गुरुवार को गजब की तेजी आई है। कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अशोक लीलैंड के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 151.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले 7 महीने में कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में अशोक लीलैंड का स्टैंडअलोन मुनाफा 771.06 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 770.10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। डिविडेंड का ऐलानअशोक लीलैंड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए हर शेयर पर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 11 दिसंबर 2025 को या उससे पहले कर देगी। चालू वित्...